
‘जमैका टू इंडिया’ गाने को एमिवे बंटाय के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं। गाने के बारे एमिवे ने लिखे हैं। इसमें उनका साथ क्रिस गेल की टीम ने दिया है। म्यूजिक टोनी जेम्स ने दिया है। पंजाब किंग्स के इस ओपनर बल्लेबाज ने एक सप्ताह पहले ही बताया था कि वे भारतीय कलाकार एमिवे के साथ एक गाना रिलीज करने वाले हैं। उन्होंने उस समय एमिवे की जमकर तारीफ की थी। गेल ने कहा था कि वे एक प्रतिभाशाली कलाकर है
Comments