
मानव इतिहास के विकास मे नदियों का बहुत ही अहम रोल रहा है । प्राचीन काल मे सभी सभ्यताओ का विकास किसी न किसी नदी के किनारे ही हुआ है । जैसे सिंधु नदी घाटी की सभ्यता, नील नदी की सभ्यता, मेसोपोटामिया की सभ्यता आदि सभी महत्वपूर्ण सभ्यताओ का विकास नदी के किनारे ही हुआ है ।
भारत मे मुख्यतः नदियों को दो भागों मे बाटाँ गया है
बारहमासी नदियाँ अथवा हिमालय से निकलने वाली नदियाँ
मौसमी नदियाँ अथवा प्रायद्विपीय भारत की नदियाँ
हिमालय से निकलने वाली नदियों मे ग्लेशियर के पिघलने के कारण वर्ष भर जल रहता है । उत्तर भारत की नदियों मे सिंधु, गंगा तथा ब्रह्मपुत्र नदी प्रमुख नदी हैं । तथा प्रायद्विपीय भारत की नदियों मे जल का स्रोत वर्षा का जल होता है। अर्थात गर्मी के मौसम मे ये सूख जाती हैं। प्रायद्विपीय भारत की नदियाों मे गोदावरी, कृष्णा नर्मदा ताप्ती आदि प्रमुख नदी है। समान्यतः हिमालय की नदियाँ प्रायद्विपीय भारत की नदियों से अधिक लम्बी होती है ।
Comments