Bhai Bhai Lyrics in English and Hindi – Salman Khan

Bhai Bhai Lyrics in English and Hindi – Salman Khan

भाई-भाई Song Lyrics Bhai-Bhai song Lyrics are sung by Salman Khan and Ruhaan Arshad. This Song( भाई-भाई) is written by Salman and Danish Sabri. भाई भाई song is trending in 2020 and also Break records of YouTube and trending on YouTube for a week. SONG: Bhai-Bhai Singer: Salman Khan, Ruhaan Arshad Lyrics: Salman Khan, Danish Sabri Music: Sajid-Wajid We are sad because of Death Wajid भाई-भाई Song Lyrics In Hindi यारों के हम तो यार हैं सारे अपने ही त्यौहार हैं यारों के हम तो यार हैं सारे अपने ही त्यौहार हैं कभी सुने हम अज़ान कभी भजन गुन गुनाए हिन्दू मुसलिम, हिन्दू मुसलिम हिन्दू मुसलिम, हिन्दू मुसलिम हिन्दू मुसलिम, हिन्दू मुसलिम भाई भाई क्या बोलते मिया भाई हिन्दू मुसलिम भाई भाई क्या बोलते बहन भाई हिन्दू मुसलिम भाई भाई क्या बोलते हिन्दू भाई हिन्दू मुसलिम भाई भाई क्या बोलते नेता भाई अरे जश्न का माहौल है बजता नगाड़ा ढोल हैं ईद पे दीवाली वाला डांस करेंगे चल हाथ दे मेरे हाथ में चलता जा मेरे साथ में दुनिया को पीछे छोड़ के हम आगे बढ़ेंगे रमजान में है राम दीवाली में हैं अली रमजान में हैं राम दीवाली में हैं अली मैसेज यही पहुँचाना है हमको गली गली हिन्दू मुसलिम भाई भाई क्या बोलते मिया भाई हिन्दू मुसलिम भाई भाई क्या बोलते बहन भाई हिन्दू मुसलिम भाई भाई क्या बोलते हिन्दू भाई हिन्दू मुसलिम भाई भाई क्या बोलते नेता भाई वो क्या है न भाई फर्क सिर्फ “को” और “की” का है भगवान को मानते हैं भगवान की नहीं मानते अल्लाह को मानते अल्लाह की नहीं मानते जिनको मानना नहीं चाहिए भाई उनकी क्यूँ मानते I just don’t understand प्यार से दुनिया जीतेंगे सारी नफरतों से होती बिमारी हाथ में हाथ मिला कर देखो हम मिल कर जीतेंगे दुनिया सारी लड़ने का तुम्हें शौक है चल लड़ते हैं बड़ी शान से चल लड़ते हैं रोज़गार पे चल लड़ते हैं कारोबार पे चल लड़ते हैं तालीम पे 20 20 में भी प्रॉब्लम है रोटी कपड़ा और मकान सबको बराबर हक मिलेगा तभी बनेगा देश महान रमजान में है राम दीवाली में है अली रमजान में है राम दीवाली में हैं अली मैसेज यही पहुँचाना है हमको गली गली हिन्दू मुसलिम सिख इसाई सब अपने भाई भाई हिन्दू मुसलिम सिख इसाई सब अपने भाई भाई हिन्दू मुसलिम सिख इसाई सब अपने भाई भाई हिन्दू मुसलिम भाई भाई यही’च बोलती दुनिया भाई

0
Like
Save

Comments

Write a comment

*

css.php